सीरिया, लीबिया कूटनीतिक मिशन बहाल करने पर सहमत

सीरिया, लीबिया कूटनीतिक मिशन बहाल करने पर सहमत

IANS News
Update: 2020-03-02 11:01 GMT
सीरिया, लीबिया कूटनीतिक मिशन बहाल करने पर सहमत
हाईलाइट
  • सीरिया
  • लीबिया कूटनीतिक मिशन बहाल करने पर सहमत

दमिश्क, 2 मार्च (आईएएनएस)। सीरियाई सरकार और यहां आए लीबिया के कूटनीतिक प्रतिनिधिमंडल ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक मिशनों को दोबारा सक्रिय करने के संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह एमओयू रविवार को सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मोआल्लेम तथा लीबिया के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक के बाद हस्ताक्षरित किया गया। लीबिया के प्रतिनिधिमंडल की अगुआई उप प्रधानमंत्री अब्दुल-रहमान अल-अहिरेश तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री अब्दुल-हादी अल-हवाइज ने की।

दोनों पक्षों ने अपने देशों की चुनौतियों पर चर्चा की, जिनमें प्रमुख रूप से सीरिया तथा लीबिया के मुद्दों में तुर्की का दखल तथा उनकी संप्रभुता और संपूर्ण अरब की सुरक्षा के खिलाफ तुर्की द्वारा खतरा पैदा करना हैं।

लीबियाई प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विदेशी दखल का सामना करने में लीबियाई दृढ़ता पर जोर दिया।

बैठक के बाद मीडिया को दिए बयान में मोअल्लेम ने कहा कि त्रिपोली में जल्द ही सीरियाई दूतावास खुलने तक दमिश्क और बेंघाजी में कूटनीतिक रिश्ते अस्थाई तौर पर बहाल किए जाएंगे।

अल-हवाइज ने दोनों देशों में कूटनीतिक और आर्थिक रिश्ते बहाल करने की जरूरत जोर दिया।

Tags:    

Similar News