अफगानिस्तान सैन्य बेस पर तालिबानी हमला, 26 सैनिकों की मौत, 80 आतंकी मार गिराए

अफगानिस्तान सैन्य बेस पर तालिबानी हमला, 26 सैनिकों की मौत, 80 आतंकी मार गिराए

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-26 17:03 GMT
अफगानिस्तान सैन्य बेस पर तालिबानी हमला, 26 सैनिकों की मौत, 80 आतंकी मार गिराए

डिजिटल डेस्क, कंधार। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित सैन्य बेस पर बुधवार को हुए हमले में 26 अफगान सैनिक मारे गए हैं, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ली है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने कहा कि आतंकियों ने कंधार के खाकरेज जिले के करजाइल क्षेत्र में स्थित सैन्य शिविर पर मंगलवार देर रात हमला किया। उन्होंने कहा, अफगान सैनिकों ने बहादुरी से मुकाबला किया और 80 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। काबुल से करीब 450 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सैन्य अड्डे से हमलावर हथियार और गोला-बारूद भी उठा ले गए।

एक न्यूज एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा है कि एक घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में तालिबान के 80 से अधिक आतंकवादी भी मारे गए और कई घायल हुए हैं। जबकि एक अन्य न्यूज चैनल ने कहा है कि सैन्य अड्डे पर जब तालिबान का हमला हुआ तो वहां 82 सैनिक मौजूद थे।

Similar News