कश्मीर समर्थन पर पाक जनरल ने कहा, हम सदाबहार सहयोगी चीन के कर्जदार

कश्मीर समर्थन पर पाक जनरल ने कहा, हम सदाबहार सहयोगी चीन के कर्जदार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-02 02:41 GMT
कश्मीर समर्थन पर पाक जनरल ने कहा, हम सदाबहार सहयोगी चीन के कर्जदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक ओर चीन और भारत के बीच डोकलाम विवाद शांत होने का नाम नही ले रहा। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान चीन के नाम की धुन बजा रहा है। पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह और शंघाई सहयोग संगठन के विस्तार को लेकर अविचल समर्थन के लिए अपने सदाबहार सहयोगी चीन का कर्जदार है। जनरल बजावा चीनी दूतावास द्वारा रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 90वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बाजवा ने चीन और पाकिस्तान को "क्षेत्र में महत्वपूर्ण रणनीतिक ताकत" बताया और कहा कि द्विपक्षीय संबंधों से दोनों देशों को लाभ हुआ है।जनरल बाजवा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। बाजवा ने आगे कहा कि कश्मीर मुद्दा हो या शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तान की पूर्ण सदस्यता या फिर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह पाकिस्तान सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चीन के अविचल समर्थन के लिए चीन का कर्जदार है।

Similar News