होंडुरास में ट्रॉपिकल तूफान एटा ने ली 26 की जान

होंडुरास में ट्रॉपिकल तूफान एटा ने ली 26 की जान

IANS News
Update: 2020-11-09 08:01 GMT
होंडुरास में ट्रॉपिकल तूफान एटा ने ली 26 की जान
हाईलाइट
  • होंडुरास में ट्रॉपिकल तूफान एटा ने ली 26 की जान

तेगूसिगल्पा, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य अमेरिका में आए विनाशकारी तूफान एटा के चलते होंडुरास में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और चार अन्य अभी भी लापता है। यहां तबाही मचाने के बाद तूफान ने अब क्यूबा का रूख किया है।

देश में आपदा से राहत दिलाने वाली एजेंसी ने इसकी सूचना दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एटा 6 नवंबर को होंडुरास से चला गया क्योंकि निकारागुआ में चतुर्थ श्रेणी के एक तूफान के आ जाने के बाद यह उष्कटिबंधीय अवसाद वहां कमजोर पड़ गया।

स्थायी आकस्मिकता आयोग ने कहा कि होंडुरास से 6 नवंबर की रात को तूफान के विदा लेने के बाद बचाव दल के सदस्य बाढ़ से लोगों को बचाने की प्रचेष्ठा में जुड़ गए। इसमें इस बात की भी जानकारी दी गई कि 17 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

आयोग ने आगे बताया, होंडुरास में अब तक 26,795 लोगों को बचाया जा चुका है, 68 समुदायों में से 65,912 लोगों के अन्य स्थानों पर रहने की व्यवस्था की गई है और 57,258 लोगों को 175 शरण स्थलों पर पहुंचाया गया है।

यहां आई भारी बारिश ने 21 पुल तबाह कर दिए हैं, 100 सड़कें और 2,384 घर नष्ट हो गए हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पूरे मध्य अमेरिका में एटा से कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

एएसएन-एसकेपी

Tags:    

Similar News