ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर लगाया 10% टैरिफ, 20 हजार करोड़ का नुकसान

ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर लगाया 10% टैरिफ, 20 हजार करोड़ का नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-18 03:29 GMT
ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर लगाया 10% टैरिफ, 20 हजार करोड़ का नुकसान
हाईलाइट
  • आर्थिक मोर्चों पर कई महीनों से लड़ रहे हैं चीन और अमेरिका
  • ट्रंप द्वारा चीन पर लगाया गया टैरिफ 24 सितंबर से लागू होगा
  • दोनों देश एक दूसरे पर टैरिफ लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से जारी ट्रेड वॉर (आर्थिक युद्ध) थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका चीन के उत्पादों पर टैरिफ लगाता है तो बदले में चीन अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ लगा देता है। वॉशिंगटन ने फिर बीजिंग पर भारी भरकम टैक्स लगा दिया है।

 

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। टैरिफ लगने से चीन को 200 बिलियन डॉलर (20 हजार करोड़) रुपए का नुकसान होगा। ट्रंप के इस कदम से दुनिया की दो बड़ी आर्थिक शक्तियों में ट्रेड वॉर और तेज हो सकता है। संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाया गया टैरिफ 24 सितंबर से लागू होगा। अगले साल तक इसे 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की तैयारी है। वाइट हाउस की तरफ से सोमवार को जारी बयान में चीन को कड़ी चेतावनी दी गई है। ट्रंप ने कहा कि अगर अब चीन अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ लगाता है तो वॉशिंगटन फिर चीन पर टैरिफ लगा देगा। चीन को जवाब देते हुए अमेरिका 267 बिलियन (26 हजार 700 करोड़ रुपए) का टैरिफ उस पर और लगा देगा।

Similar News