पेरिस जलवायु समझौते से अलग हुआ अमेरिका

पेरिस जलवायु समझौते से अलग हुआ अमेरिका

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-02 06:18 GMT
पेरिस जलवायु समझौते से अलग हुआ अमेरिका

एंजेसियां.वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा कर दी है. ट्रंप ने व्हाइट हाऊस के रोज गार्डन में कहा,“ हम पेरिस समझौते से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेरिस समझौता अमेरिका पर कठोर वित्तीय एवं आर्थिक बोझ है.” उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके नागरिकों की रक्षा करना मेरा परम कर्तव्य है इसलिए अमेरिका पेरिस समझौता से बाहर निकलन जाएगा. हम इससे हट रहे हैं और फिर से बातचीत शुरू करेंगे. ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि जलवायु परिवर्तन को लेकर पेरिस समझौते में अमेरिकी हितों के लिए एक उचित समझौता हो.ट्रंप ने कहा, ''हम इससे बाहर हो रहे हैं लेकिन फिर से बातचीत शुरू करेंगे और हम देखेंगे कि क्या हम एक ऐसा समझौता कर सकते हैं जो उचित हो. अगर हम कर सकें तो यह अच्छा होगा और अगर नहीं कर सकें तो भी कोई बात नहीं. राष्ट्रपति के तौर पर मैं अमेरिकी नागरिकों के भले से पहले किसी और चीज के बारे में नहीं सोच सकता.''

Similar News