चीनी प्रेसिडेंट शी जिंगपिंग ने नवाज को नहीं दी तवज्जो

चीनी प्रेसिडेंट शी जिंगपिंग ने नवाज को नहीं दी तवज्जो

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-10 17:08 GMT
चीनी प्रेसिडेंट शी जिंगपिंग ने नवाज को नहीं दी तवज्जो

टीम डिजिटल, बीजिंग/अस्ताना.  नवाज के साथ होने वाली मीटिंग को चीनी प्रेसिडेंट शी जिंगपिंग ज्यादा तवज्जो देते नहीं दिखे हैं दरअसल शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ ) समिट के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच एक बैठक तय थी, लेकिन पाक में चीन के दो नागरिकों की हत्या के बाद चीनी प्रेसिडेंट ने इससे किनारा करते दिखे हैं.

एससीओ समिट में नवाज कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस के प्रेसिडेंट से मुलाक़ात करते दिखे हैं. इतना ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवाज से इसी से में मिले थे. प्रधानमंत्री ने इस मुलाक़ात में नवाज का हालचाल भी पूछा था.

खबरिया एजेंसियों से मिली जानकारी की मानें तो पाक में 2 नागरिकों की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में चीन में काफी गुस्सा, दुःख और विरोध था. इन नागरिकों को बीते साल बलूचिस्तान प्रोविंस के क्वेटा से किडनैप किये जाने की पुष्टि हुई है. इस हत्या के पीछे आईएसआईएस का भी हाथ बताया जा रहा है. 

Similar News