IPL 2018 : किंग्स इलेवन ने चेन्नई को 4 रन से हराया, गेल और धोनी का रहा धमाका

IPL 2018 : किंग्स इलेवन ने चेन्नई को 4 रन से हराया, गेल और धोनी का रहा धमाका

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-15 14:28 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) 11वें सीजन में 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्‍स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच काफी रोमांचक रहा। मैच में किंग्स इलेवन ने शानदार खेलते हुए चेन्नई को 4 रन से हरा दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल की 63 रन की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई के सामने 198 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई की पूरी टीम 194 रन पर आकर रुक गई।

मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। किंग्स इलेवन के सामने इस मैच को जीतने के लिए एक बड़ी चुनौती थी। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को क्रिस गेल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी। गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 33 गेंद पर 63 रन की पारी खेली, जबकि राहुल ने 37 रन बनाए। इनके अलावा मंयक अग्रवाल ने 30 रन और करुण नायर ने 29 रन की शानदार पारी खेली। वहीं चेन्नई की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके।

इसके बाद दूसरी पारी में 198 रन का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद अंबाती रायडू ने 49 रन बनाकर पारी को शानदार अंदाज में संभाला। रायडू के आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने पारी को संभाला और मैच को आखिरी गेंद तक ले गए। मैच को अंत तक ले जाने के बावजूद धोनी टीम को जीत नहीं दिला सके और 4 रन से मैच गंवा दिया। धोनी ने अपनी पारी में 44 गेंद पर शानदार 79 रन बनाए। वहीं पंजाब की ओर से एजे टाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि कप्तान आर अश्विन और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।


चेन्नई सुपर किंग्स टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शारदुल ठाकुर, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, केएम आसिफ, एन. जगादेसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा और चेतन्य बिश्नोई।

किंग्स इलेवन पंजाब टीम :  रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, करुण नायर, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, एजे टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।

Tags:    

Similar News