IPL 2018 : RCB ने 4 विकेट से आखिरी ओवर में जीता रोमांचक मुकाबला

IPL 2018 : RCB ने 4 विकेट से आखिरी ओवर में जीता रोमांचक मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-13 14:29 GMT
हाईलाइट
  • IPL सीजन 11 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में RCB ने रोमांचक मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया है।
  • RCB ने 19.3 ओवर में डी कॉक और एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत यह जीत हासिल कर ली है।
  • एक ओवर में तीन विकेट झटकने वाले RCB की तरफ से खेल रहे उमेश यादव को मैन ऑफ थे मैच दिया गया।

डिजिटल डेस्क, बेंगुलुरु। IPL सीजन 11 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में RCB ने रोमांचक मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया है। RCB ने 19.3 ओवर में डी कॉक और एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत यह जीत हासिल कर ली है। एक ओवर में तीन विकेट झटकने वाले RCB की तरफ से खेल रहे उमेश यादव को मैन ऑफ थे मैच दिया गया। पंजाब कि तरफ से गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके वहीं अक्षर पटेल, मुजीब उर रहमान और एंड्रयू टाइ ने 1-1 विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने RCB के सामने 156 रनों का टारगेट दिया था। पंजाब ने के.एल राहुल, करुण नायर और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी के बदौलत 19.2 ओवरों में 155 रन बनाए थे।  RCB की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव ने 3 विकेट झटके वहीं वोक्स, कुलवंत और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। RCB ने टॉस जीत कर पंजाब को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। यह मैच  बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। 

डी कॉक ने खेली शानदार पारी 
RCB के तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेंडन मैकुलम कुछ खास नहीं कर सके और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खता खोले अक्षर पटेल की गेंद पर मुजीब उर रहमान के हाथों कैच थामकर वापस लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सके और 16 गेंदों में 21 रन बनाकर मुजीब की ही अन्दर आती गेंद पर आउट होकर चलते बने। इस दौरान कोहली के बल्ले से 4 चौके निकले। ओपनिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज क्वांटम डी कॉक ने एबी डिविलियर्स के साथ पारी को संभाला, जिसके बाद अश्विन की गेंद पर 34 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। इस दौरान डी कॉक ने 7 चौके और एक छक्का जड़ा।

एबी डिविलियर्स ने जड़ा पचासा 
डी कॉक के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान कुछ खास नहीं कर सके और बिना खता खोले करुण नायर की गेंद पर कैच थामकर वापस लौट गए। जिसके बाद RCB के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए शानदार पचास जड़ा। इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों में 57 रन बनाए जिसके बाद करुण नायर की गेंद पर कैच आउट होकर वापस लौट गए। जिसके बाद डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहे मंदीप सिंह ने 22 रन बनाकर रनआउट हो गए। उसके बाद मैदान में उतरे वाशिंगटन सुन्दर ने चौका जड़ कर टीम को जीत दिलाई। सुन्दर ने 9 रन बनाए और क्रिस वोक्स 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 


उमेश यादव ने एक ओवर में झटके 3 विकेट
पंजाब के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुरुआती ओवरों में धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले दो ओवरों में 2 छक्के और 3 चौके जड़े। उसके बाद चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए उमेश यादव ने एक के बाद एक मयंक, फिंच और युवराज सिंह के विकेट झटक कर KXIP को करार झटका दे दिया है। इस दौरान मयंक ने 3 चौकों के साथ कुल 15 रन बनाए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एरोन फिंच शून्य और युवराज सिंह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए करुण नयर ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम के स्कोर को थोडा आगे बढाया। जिसके बाद कुलवंत की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान नायर ने 3 चौके जड़े। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस और अक्षर पटेल ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 11 एवं 2 रन बना कर वापस लौट गए। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एंड्रयू टाइ कुछ ख़ास करिश्मा नहीं दिखा पाए और 7 गेंदों में 7 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर कोहली के हाथों कैच थमाकर आउट हो गए। इस दौरान कप्तान अश्विन ने पारी को संभालते हुए 21 गेंदों में 33 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा जिसके बाद चहल की गेंद पर डी कॉक के हाथों में कैच थामकर वापस पवेलियन लौट गए। उसके बाद मैदान में आए मुजीब शून्य रन बनाकर वापस लौट गए। वहीं मोहित शर्मा 2 गेंदों में 1 बनाकर नाबाद रहे। 19.2 ओवरों में पंजाब ने सारे विकेट गवां कर पर 155 रन बनाए थे। 

प्लेयिंग XI 
RCB-
ब्रेंडन मैकुलम, क्वांटम डी कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, यज्वेंद्र चहल 

KXIP- लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरोन  फिंच, युवराज सिंह, मार्कस स्टॉनीज, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान

Similar News