महाराष्ट्र में बिल्डिंग गिरने के बाद 15 को बचाया गया, 75 के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र में बिल्डिंग गिरने के बाद 15 को बचाया गया, 75 के फंसे होने की आशंका

IANS News
Update: 2020-08-24 15:30 GMT
महाराष्ट्र में बिल्डिंग गिरने के बाद 15 को बचाया गया, 75 के फंसे होने की आशंका

रायगढ़, 24 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड में सोमवार शाम को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में 15 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 75 अन्य के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुंबई के 170 किलोमीटर दूर दक्षिण में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक अधिकारी ने कहा कि काजलपुरा इलाके में स्थित आवासीय इमारत में लगभग 45 फ्लैट थे जहां लगभग 100 लोग रहते थे। इमारत लगभग 7 बजे ढह गई।

मलबे के नीचे दबे बचे लोगों की तलाश के लिए विशेष उपकरणों के साथ बचाव दल फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

वीएवी/आरएचए

Tags:    

Similar News