Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-24 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कुलगाम के चद्दर इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया, वहीं 1 आतंकी ने सरेंडर कर दिया है। इनमे से एक आतंकी की पहचान शकूर डार के रूप में हुई है। शकूर डार लश्कर का डिविजनल कमांडर था। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इन आतंकियों ने आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि तीनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं कुलगाम में इस मुठभेड़ के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। डीजीपी एसपी वैद ने आतंकियों के मारे जाने की ट्वीट कर जानकारी दी है।

 

 

2 ओवर ग्राउंड वर्कर अरेस्ट
अनंतनाग में पुलिस ने दो ओवर ग्राउंड वर्करों को ग्रेनेड के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ये लोग त्राल इलाके में आतंकी हामद खान की मदद कर रहे थे और 23 मई को बिजबेहारा के गोरीवान चौक में किए ग्रेनेड हमले में भी शामिल थे।

 

 

Similar News