उप्र : गोशाला में ठंड, बीमारी से 6 गायों की मौत

उप्र : गोशाला में ठंड, बीमारी से 6 गायों की मौत

IANS News
Update: 2019-12-21 12:30 GMT
उप्र : गोशाला में ठंड, बीमारी से 6 गायों की मौत

बांदा, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र के पछौंहा गांव की गोशाला में पिछले 24 घंटों के दौरान ठंड और बीमारी से छह गायों की मौत हो गई है।

पछौंहा गांव की ग्राम प्रधान के हवाले से पशु चिकित्सा अधिकारी (कमासिन) डॉ. कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया, ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गोशाला में पिछले 24 घंटों के दौरान कथित रूप से ठंड लगने और बीमारी से छह गायों की मौत की सूचना मिली है। गायों की मौत की असली वजह की जानकारी पोस्टमॉर्टम से ही पता चलेगी।

बबेरू के उपजिलाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया, गुरुवार को नायब तहसीलदार को पछौंहा गोशाला भेजकर जांच करवाई गई थी, उस समय दो बीमार गायों की मौत हुई थी। आज फिर से अधिकारियों का एक दल भेजा जाएगा।

वहीं, कमासिन के थानाध्यक्ष तारा सिंह पटेल ने बताया, लोहरा गांव में अज्ञात व्यक्ति ने नोकदार हथियार मारकर एक सांड़ को घायल कर दिया था, जिसकी मौत हो गई है। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News