गौतम पर 'गंभीर' आरोप, 2 वोटर आईडी होने का दावा कर आप ने किया केस

गौतम पर 'गंभीर' आरोप, 2 वोटर आईडी होने का दावा कर आप ने किया केस

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-26 12:13 GMT
गौतम पर 'गंभीर' आरोप, 2 वोटर आईडी होने का दावा कर आप ने किया केस
हाईलाइट
  • आप से आतिशी मार्लेना हैं प्रत्याशी
  • करोल बाग और राजेंद्र नगर के वोटर आईडी होने का आरोप
  • पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं गंभीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं आतिशी मार्लेना ने बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर दो वोटर आईडी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने गंभीर के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत भी की है, जिस पर 1 मई को सुनवाई की जाएगी।

आप प्रत्याशी आतिशी ने कहा कि गौतम गंभीर के पास दिल्ली के करोल बाग और राजेंद्र नगर दोनों के वोटर आईडी कार्ड हैं, इस अपराध के लिए उन्हें एक साल की कैद दी जानी चाहिए। गंभीर ने मामले में अब तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

बता दें कि क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 22 मार्च को भाजपा की सदस्यता ली थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। गौतम गंभीर ने 22 साल की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। दिसंबर 2018 में गौतम गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News