‘मोदी’ को अपशब्द कहने का आरोप, राहुल गांधी की अदालत में पेशी

‘मोदी’ को अपशब्द कहने का आरोप, राहुल गांधी की अदालत में पेशी

Juhi Verma
Update: 2021-06-24 06:17 GMT
‘मोदी’ को अपशब्द कहने का आरोप, राहुल गांधी की अदालत में पेशी
हाईलाइट
  • लोकसभा चुनाव के भाषण से जुड़ा है मामला
  • सुनवाई से पहले किया निडर रहने का ट्वीट
  • सूरत की अदालत में राहुल गांधी पेश

डिजिटल डेस्क, सूरत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक मामले में सुनवाई के लिए सूरत पहुंचे। यहां की एक स्थानीय अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज है। ये मामला उनके एक बयान के खिलाफ है जिसमें उन्होंने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी। मामला लोकसभा चुनाव 2019 का है। जिसकी आज पेशी हो रही है। पेशी पर जान से पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया। जिसमें बताया कि निडर होना क्यों जरूरी है।

 

क्या है मामला?

मामला आम चुनाव से जुड़ा है जिसके चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात पहुंचे थे। राहुल पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि ‘सारे मोदी चोर हैं’! इस भाषण में राहुल गांधी ने नीरव, ललित समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिया और कहा था कि सब मोदी हैं। सारे चोर का सरनेम मोदी ही क्यों है। इसी मसले पर राहुल गांधी पर मोदी समाज के अपमान का आरोप लगा है। गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवाया है।  जिस चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बीएच कपाड़िया ने उन्हें समन जारी किया था।
 

Tags:    

Similar News