Covid-19 vaccine on hold: सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्‍सफर्ड की कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल रोका

Covid-19 vaccine on hold: सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्‍सफर्ड की कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल रोका

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-10 11:37 GMT
Covid-19 vaccine on hold: सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्‍सफर्ड की कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल रोका
हाईलाइट
  • ड्रग कंट्रोलर का नोटिस मिलने के बाद रोका ट्रायल
  • सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्‍सीन ट्रायल रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन के ग्लोबल ट्रायल को रोकने के एक दिन बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने भी ट्रायल रोक दिया है। ऑक्‍सफर्ड की वैक्‍सीन दुनिया की सबसे ऐडवांस्‍ड कोविड-19 वैक्‍सीन है, ब्रिटेन में इसका एक शख्‍स पर रिएक्‍शन होने पर फार्मा कंपनी अस्‍त्राजेनेका ने ट्रायल रोकने की घोषणा की। इस खबर के सामने आने के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने SII को नोटिस भेजा था।

क्या कहा SII ने?
SII ने इस नोटिस के बाद गुरुवार को औपचारिक बयान जारी कर कहा" हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं और जब तक एस्ट्राजेनेका (astrazeneca) दोबारा ट्रायल शुरू नहीं करती तब तक भारत में हो रहे ट्रायल को रोक रहे हैं। हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और आगे ट्रायल के ऊपर टिप्पणी नहीं करेंगे। आगे की अपडेट के लिए आप ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से बात कर सकते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता पुणे फर्म को अस्‍त्राजेनेका और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए वैक्सीन बनाने के लिए अनुबंधित किया है। विश्व स्तर पर AZD1222 कैंडिडेट का फेज 2/3 ट्रायल मई के अंत से यूके में चल रहा है। 3 सितंबर को, एस्ट्राजेनेका ने घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका में फेज 3 ट्रायल के लिए सेंटर 30,000 पार्टिसिपेंट की भर्ती कर रहे हैं। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में भी लेट स्टेज ट्रायल जारी है और जापान और रूस में कंपनी ने जल्दी-से-मिड-स्टेज ट्रायल की योजना बनाई है।

जानिए कोविड-19 को कौनसी वैक्सीन किस फेज में?

Tags:    

Similar News