अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, 2 अगस्त को सुनवाई

अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, 2 अगस्त को सुनवाई

ANI Agency
Update: 2019-07-31 17:30 GMT
अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, 2 अगस्त को सुनवाई
हाईलाइट
  • 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई
  • मध्यस्थता कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अंतिम रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद मामले में मध्यस्थता कमेटी आज (गुरुवार) को सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी दी है। रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता बेंच कल यानी 2 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को मध्यस्थता समिति को हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच सहमति बनाने के लिए 31 जुलाई तक वार्ता जारी रखने का आदेश दिया था।

बता दें, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले के एक पक्षकार गोपाल सिंह विशारद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी से रिपोर्ट तलब की थी। 18 जुलाई को मध्यस्थता कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। इस प्रगति रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ ने देखा। रिपोर्ट को देखने के बाद बेंच ने मध्यस्थता कमेटी को 31 जुलाई तक का समय दिया। इसके बाद 2 अगस्त को ओपन कोर्ट में मामले की सुनवाई होने की बात कही।
 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News