दिवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली की फिजा, सांस लेना भी हुआ दूभर

दिवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली की फिजा, सांस लेना भी हुआ दूभर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-06 10:34 GMT
दिवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली की फिजा, सांस लेना भी हुआ दूभर
हाईलाइट
  • प्रदूषण के कारण लोगों को घरों से बाहर न जाने की सलाह दी जा रही है।
  • कई इलाकों में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 को पार कर गया था।
  • जनता रोजाना 15 से 20 सिगरेट के बराबर धुंआ निगल रहे हैं।
  • दिल्ली की हवा लगातार प्रदुषित होती जा रही है।
  • दिल्ली पर लगातार बढ़ते प्रदुषण के कारण स्मॉग की मोटी परत चढ़ती जा रही है।
  • मंगलवार सुबह का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 449 रहा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की हवा लगातार प्रदुषित होती जा रही है। अगर आप दिल्ली या उससे सटे इलाकों में रहते हैं तो आप रोजाना 15 से 20 सिगरेट के बराबर धुंआ निगल रहे हैं। दरअसल राजधानी दिल्ली पर लगातार बढ़ते प्रदुषण के कारण स्मॉग की मोटी परत चढ़ती जा रही है। वायु प्रदूषण के कारण लोगों को घरों से बाहर न जाने की सलाह दी जा रही है। कई इलाकों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।

 

आज यह रहा है एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली में मंगलवार सुबह का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 449 रहा। इस इंडेक्स के अनुसार 20 सिगरेट के बराबर धुआं हमारे शरीर में जा रहा है। वहीं नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 465 के स्तर तक पहुंच चुका है, लगभग 21 सिगरेट का धुआं शरीर में जा रहा है।

 

गुरुग्राम में हालात और भी खराब

गुरुग्राम में 23 सिगरेट के बराबर धुआं आपके शरीर में जा रहा है। वहीं दीवाली को देखते हुए हवा और भी प्रदुषित होने की आशंका जताई जा रही है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 को पार कर गया था।

 

ये है इंडेक्स

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जीरो से 50 को ‘अच्छा’ माना जाता है। 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 एवं 200 को ‘सामान्य’, 201 एवं 300 को ‘खराब’ वहीं 301 एवं 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 एवं 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

 

 

 

 

 

Similar News