बिहार : कोरोना से उबरने की दर 97़ 08 फीसदी, अब तक 1,253 मौतें

बिहार : कोरोना से उबरने की दर 97़ 08 फीसदी, अब तक 1,253 मौतें

IANS News
Update: 2020-11-28 14:00 GMT
बिहार : कोरोना से उबरने की दर 97़ 08 फीसदी, अब तक 1,253 मौतें
हाईलाइट
  • बिहार : कोरोना से उबरने की दर 97़ 08 फीसदी
  • अब तक 1
  • 253 मौतें

पटना, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में शनिवार को कोरोना के 713 नए मामले सामने आए। इसके साथ वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,34,553 तक पहुंच गई। राज्य में हालांकि अब तक 2,27,714 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 97़ 08 प्रतिशत है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 713 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,34,553 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 668 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 2,27,714 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 97़ 08 फीसदी तक पहुंच गया है।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,585 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,36,770 नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,253 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पटना जिले में शनिवार को 267 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 41,781 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 39,614 स्वस्थ हो चुके हैं।

एमएनपी/एसजीके

Tags:    

Similar News