सीबीआई ने चिट फंड मामले में कोलकाता व हैदराबाद में छापेमारी की

सीबीआई ने चिट फंड मामले में कोलकाता व हैदराबाद में छापेमारी की

IANS News
Update: 2020-03-11 16:00 GMT
सीबीआई ने चिट फंड मामले में कोलकाता व हैदराबाद में छापेमारी की
हाईलाइट
  • सीबीआई ने चिट फंड मामले में कोलकाता व हैदराबाद में छापेमारी की

कोलकाता/हैदराबाद, 11 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को एक चिट फंड मामले की जांच के सिलसिले में हैदराबाद और कोलकाता में 16 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।

जांच से जुड़े सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अशोक ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यालयों और हैदराबाद व कोलकाता में उसके अधिकारियों के आवासीय परिसरों पर कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि निवेशकों से 20 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में यह छापेमारी की जा रही है।

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि कंपनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोलकाता में आर्थिक अपराध (ईओ) इकाई में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उसके पास निवेश करने पर बड़े मुनाफे का लालच देकर निवेशकों को ठगा है।

Tags:    

Similar News