पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक हफ्ते में 5 वीं बार फायरिंग

पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक हफ्ते में 5 वीं बार फायरिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-09 10:38 GMT
पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक हफ्ते में 5 वीं बार फायरिंग
हाईलाइट
  • गुलपुर में भारतीय चौकियों को बनाया निशाना
  • नियंत्रण रेखा के पास तोड़ा संघर्ष विराम
  • लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है पाक

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से उकसावे की कार्रवाई लगातार सामने आ रही है। बुधवार को दूसरे दिन भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान के सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा के नजदीक की चौकियों पर मोर्टार दागे। 

रक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में गुलपुर और खारी करमारा में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के सुबह करीब 9 बजे सीजफायर तोड़ा और भारी कैलिबर हथियारों से फायरिंग की। पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में संघर्ष विराम समझौता हुआ था, जिसका पाकिस्तान की तरफ से उल्लंघन किया जा रहा है।

 

 

 

Similar News