India Fight Corona: राज्यों को मिली केंद्र की आर्थिक मदद, सरकार ने जारी किया 17,000 करोड़ का फंड

India Fight Corona: राज्यों को मिली केंद्र की आर्थिक मदद, सरकार ने जारी किया 17,000 करोड़ का फंड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-04 03:56 GMT
India Fight Corona: राज्यों को मिली केंद्र की आर्थिक मदद, सरकार ने जारी किया 17,000 करोड़ का फंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एकजुट होकर नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण को कम करने की कोशिश की जा रही है। इसी के मद्देनजर कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र ने राज्यों की आर्थिक मदद के लिए फंड जारी किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को केंद्र की ओर से 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया है।

गुजरात: 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहे शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने फंड जारी कर बताया, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, केरल, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और उत्तराखंड को ग्रांट के तहत 6195.08 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। इस फंड के अलावा भी सभी राज्यों को गृह मंत्रालय की तरफ से राशि दी गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने 11,092 करोड़ के फंड को मंजूरी देते हुए राज्य को सौंप दिया है। फंड के इन पैसों का इस्तेमाल मरीजों को रखने के लिए क्वारंटाइन सेंटर और अलग-अलग कार्यों में किया जाएगा।

कोविड-19: कोरोना संक्रमण के शक में लड़की को किया भर्ती, फिर मनोरोगी घोषित कर अस्पताल से निकाला

Tags:    

Similar News