गुजरात: 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहे शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Gujarat A Man committed suicide after 14 days Home quarantine in banaskantha Covid 19
गुजरात: 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहे शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
गुजरात: 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहे शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। देश में नोवल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके प्रकोप से बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन भी चल रहा है। लोगों को क्वारंटाइन भी किया जा रहा है। हालांकि इस महामारी के संकट के बीच आत्महत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं।  गुजरात के पालनपुर में एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था। पुलिस ने कहा कि विनोदभाई पुरुषोत्तमभाई चौरसिया को 20 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया, उनकी एकांतवास की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई और कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट में वह संक्रमण से ग्रस्त नहीं पाए गए।

COVID-19: सिंगापुर में एक महीने का लॉकडाउन, मक्का-मदीना में 24 घंटे का कर्फ्यू

विनोद ने अपने घर की सबसे ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके परिवार में पत्नी मनीषा (40), बेटियां त्रिशला (10), निहारिका (5), और ढाई साल का बेटा आर्यन है। पुलिस ने कहा कि पारिवारिक झगड़े से परेशान चल रहे चौरसिया मोरबी जिले में एक परिवहन व्यवसाय से जुड़े थे। उनका परिवार पालनपुर में रहता है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते वह 20 मार्च को अपने परिवार के पास पालनपुर में लौटे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें क्वारंटाइन में रखा था। पुलिस फिलहाल मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

कोविड-19: कोरोना संक्रमण के शक में लड़की को किया भर्ती, फिर मनोरोगी घोषित कर अस्पताल से निकाला

Created On :   4 April 2020 3:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story