उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

IANS News
Update: 2019-09-25 06:30 GMT
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

लखनऊ , 25 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात क्षेत्र में एक नया सर्कुलेशन बना है। वहीं, यहां से बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ पहले से ही मौजूद है। इससे उम्मीद है कि बुधवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने का अनुमान है। इस कारण उत्तर प्रदेश में अभी एक-दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। साथ ही पूर्वी दिशा से आने वाली नम हवाएं पूर्वी-उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर रही हैं।

बुधवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का 24 डिग्री, बरेली का 23 डिग्री, गोरखपुर का 24 डिग्री, फैजाबाद का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 29़.5 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Similar News