मप्र के मंत्रालय में नहीं गाया जाएगा वंदे मातरम, CM कमलनाथ ने लगाई रोक

मप्र के मंत्रालय में नहीं गाया जाएगा वंदे मातरम, CM कमलनाथ ने लगाई रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-01 08:55 GMT
हाईलाइट
  • मध्यप्रदेश के मंत्रालय में नहीं गाया जाएगा वंदे मातरम
  • सीएम कमलनाथ ने लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मंत्रालय में हर महीने की पहली तारीख पर गाये जाने वाले वंदे मातरम पर रोक लगा दी है। कमलनाथ ने फैसला लिया है कि अब मंत्रालय में वंदे मातरम् नहीं गाया जाएगा। कमलनाथ के इस बयान से सियासी तूफान मचने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि मंत्रालय के कर्मचारी एक तारीख को पार्क में इकट्ठा होते थे और मिलकर "वंदे मातरम" गान करते थे।पूर्व की बीजेपी सरकार ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। वंदे मातरम को लेकर विवाद अक्सर सुर्खियों में रहा है। 

बता दें कि बीजेपी वंदे मातरम को लेकर कांग्रेस को घेरती रही है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि यह किसी धर्म से जुड़ा हुआ नहीं हो सकता है, लेकिन कांग्रेस ने गीत पर प्रतिबंध लगाकर इसको धर्म से जोड़ दिया। यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति का हिस्सा था। मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 सालों बाद सत्ता में लौटी है और कमलनाथ CM बने हैं। कांग्रेस ने सूबे में सरकारी कैंपस में लगने वाले RSS की शाखा को बंद करने की भी बात कही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकारी अधिकारी भी RSS के कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे। 

Similar News