अब उत्तराखंड की तर्ज पर कोलकाता में 'चिपको आन्दोलन'

अब उत्तराखंड की तर्ज पर कोलकाता में 'चिपको आन्दोलन'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-14 13:35 GMT
अब उत्तराखंड की तर्ज पर कोलकाता में 'चिपको आन्दोलन'

टीम डिजिटल, कोलकाता. उत्तराखंड की तर्ज पर कोलकाता के टाकी और जेसोर रोड के कुछ टीचर्स ने पेड़ों को कटने से बचाने के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

बता दें कि मंगलवार को रीना और कावेरी नाम कि दो टीचर्स ने ताकी रोड के किनारे के पेड़ों को गले लगा लिया. हांलांकि ठेकेदारों पर विरोध किए जाने का कोई असर नहीं पड़ा, उन्होंने काम जारी रखा.

टीचर्स  का विरोध करने का तरीका देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, कटाई का काम तब भी नहीं रुका.पेड़ों की बड़ी-बड़ी टहनियां गिरने लगीं, लेकिन रीना और वहां से हिली नहीं. अंत में कटाई करने वालों को इनके आगे झुकना पड़ा और वो वहां से चले गए.

आपको बता दें कि चिपको आन्दोलन की नींव पेड़ों को बचाने के लिए रखी गई थी. जंगलों को बचाने के लिए यह आंदोलन 70 के दशक में शुरू हुआ था.

Similar News