कांग्रेस ने पूछा, जब दाऊद की पत्नी मुंबई आई तो क्यों सो रही थी सरकार

कांग्रेस ने पूछा, जब दाऊद की पत्नी मुंबई आई तो क्यों सो रही थी सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-23 14:51 GMT
कांग्रेस ने पूछा, जब दाऊद की पत्नी मुंबई आई तो क्यों सो रही थी सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो संदेश के द्वारा भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो में सुरजेवाला ने पूछा है कि फरार दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीं शेख जब पिछले साल अपने पिता से मिलने मुंबई आई थी तब किसी को इसकी कानों कान खबर क्यों नहीं हुई?

सरकार की जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा, "सीबीआई और रॉ उस वक्त क्या कर रही थी? उसके खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया? सुरजेवाला ने बताया ये चौकाने वाला खुलासा मुंबई की ठाणे पुलिस ने किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री से इसका जवाब मांगा है।

उन्होंने कहा, "कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित एक अपराधी की पत्नी अपने पिता से मिलने भारत आती है और फिर चली जाती है। उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उसके खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया?"

गौरतलब है कि इब्राहिम की पत्नी महजबीं शेख 2016 में अपने पिता से मिलने मुंबई आई थीं। और किसी को भी इस बारे में खबर तक नहीं हुई। जिसको लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।
 

Similar News