राहुल का फिर मोदी पर निशाना, कहा-हमने असम-गुजरात के CM को जगाया, अब PM की बारी

राहुल का फिर मोदी पर निशाना, कहा-हमने असम-गुजरात के CM को जगाया, अब PM की बारी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-19 10:10 GMT
राहुल का फिर मोदी पर निशाना, कहा-हमने असम-गुजरात के CM को जगाया, अब PM की बारी
हाईलाइट
  • कर्जमाफी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज
  • कांग्रेस की राह पर बीजेपी ने असम में किया कर्जमाफ
  • जब तक मोदी कर्जमाफी नहीं करते तब तक सोने नहीं देंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों का कर्जमाफ करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्री को जगा दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री अब भी सोए हैं। हम उन्हें भी जगाएंगे। दरअसल कांग्रेस की राह पर चलते हुए गुजरात में बीजेपी सरकार ने बिजली का बिल माफ कर दिया है। असम की बीजेपी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए 600 करोड़ रुपये के कृषि कर्ज माफ करने को मंजूरी दी है। इससे राज्य में आठ लाख किसानों को लाभ होगा। 

 

 

असम सरकार के प्रवक्ता और संसदीय मामलों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि योजना के तहत सरकार किसानों के 25 प्रतिशत तक कर्ज बट्टे खाते में डालेगी। इसकी अधिकतम सीमा 25,000 रुपये है। वहीं गुजरात की बीजेपी सरकार ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 6 लाख उपभोक्ताओं का 625 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया। एकमुश्त समाधान योजना के तहत यह बकाया माफ किया गया है। बीजेपी ने कांग्रेस की तर्ज पर ओडिशा में कर्जमाफी का दावा किया है। पार्टी ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आयी तो वह किसानों का कर्ज माफ करेगी।


 

Similar News