बिहार के आठ मंत्रियों के खिलाफ लंबित हैं आपराधिक मामले : एडीआर

बिहार के आठ मंत्रियों के खिलाफ लंबित हैं आपराधिक मामले : एडीआर

IANS News
Update: 2020-11-18 12:31 GMT
बिहार के आठ मंत्रियों के खिलाफ लंबित हैं आपराधिक मामले : एडीआर
हाईलाइट
  • बिहार के आठ मंत्रियों के खिलाफ लंबित हैं आपराधिक मामले : एडीआर

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में शपथ लेने वाले नए कुल आठ मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनके बारे में जानकारी इन मंत्रियों ने खुद अपने शपथपत्र में दी है।

बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने बताया कि जिन 14 मंत्रियों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया, इनमें से छह के खिलाफ(43 प्रतिशत) गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मंत्रियों में दो भाजपा, दो जदयू और एक हम और एक वीआईपी से हैं।

चुनाव पर नजर रखने वाले इन संस्थानों ने कहा कि यह जानकारी इन 14 मंत्रियों के शपथपत्र में उनके द्वारा दी गई सूचना पर आधारित है।

मजेदार बात यह है कि ये आठ मंत्री एनडीए के सभी चार पार्टियों- जनता दल यूनाइटेड, भाजपा, हम और वीआईपी के हैं। इनमें से भाजपा के चार, जदयू के दो, हम के एक और वीआईपी के एक मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News