मानहानि मामले में केजरीवाल, सिसोदिया के खिलाफ 14 सितंबर को तय होंगे आरोप

मानहानि मामले में केजरीवाल, सिसोदिया के खिलाफ 14 सितंबर को तय होंगे आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-23 14:00 GMT
मानहानि मामले में केजरीवाल, सिसोदिया के खिलाफ 14 सितंबर को तय होंगे आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्यूटी सीएम मनीष सिसोदिया पर आपराधिक मानहानि मामले में 14 सितम्बर को आरोप तय होंगे। दिल्ली की एक कोर्ट में बुधवार को दोनों की पेशी थी, लेकिन बवाना में उप चुनाव के चलते दोनों ने पेशी में छूट मांगी थी, जिसे मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट विजय कुमार ने मान लिया। इस मामले में AAP के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव का नाम भी है। हालांकि अब वे AAP में नहीं हैं। इससे पहले अदालत ने आरोप तय करने के लिए दो अगस्त की तारीख तय की थी। 

यह है मामला
वकील सुरेंद्र कुमार शर्मा ने तीनों AAP नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सुरेंद्र कुमार शर्मा का 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ना तय था, उन्हें कहा गया था कि उनके सामाजिक सेवा से केजरीवाल खुश हैं और उन्हें टिकट मिलना तय है, लेकिन बाद में योगेंद्र यादव और मनीष सिसोदिया ने उन्हे टिकट देने से मना कर दिया। साथ ही अखबारों और टीवी चैनलों में उनके खिलाफ कुछ बातें भी कही गई। इस बात से नाराज होकर सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने तीनों नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। 

Similar News