दिल्ली: CRPF हेडक्वार्टर का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मुख्यालय किया गया सील

दिल्ली: CRPF हेडक्वार्टर का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मुख्यालय किया गया सील

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-03 08:55 GMT
दिल्ली: CRPF हेडक्वार्टर का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मुख्यालय किया गया सील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने अब दिल्ली के CRPF हेडक्वार्टर में भी दस्तक दे दी। हेडक्वॉर्टर में तैनात एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद मुख्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं अधिकारियों समेत स्टाफ के 40 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, हेडक्वॉर्टर में सीआरपीएफ के एक बड़े अधिकारी का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद हेडक्वॉर्टर को सील किया गया। सीआरपीएफ ने बताया, किसी को भी बिल्डिंग के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। मुख्यालय की बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा।

Coronavirus India: पिछले 24 घंटे में 2644 नए मरीज, कुल मामले 40 हजार के करीब, अब तक 1301 की मौत

बता दें कि, शनिवार को दिल्ली में सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन कैंप में 68 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद इस बटालियन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 122 हो गई। जबकि सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमितों के मामलों की संख्या 127 हो गई है। इनमें से एक जवान ठीक हो चुका है। एक की मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News