दिल्ली हिंसा: हिरासत में लिया गया ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम, चांदबाग में हिंसा आरोप

दिल्ली हिंसा: हिरासत में लिया गया ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम, चांदबाग में हिंसा आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-09 04:59 GMT
दिल्ली हिंसा: हिरासत में लिया गया ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम, चांदबाग में हिंसा आरोप
हाईलाइट
  • चांद बाग इलाके में नाले में मिला था अंकित शर्मा का शव
  • शाह आलम पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के चांदबाग हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के भाई को हिरासत में लिया गया। शाह आलम (Shah Alam) को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आज (सोमवार) दोपहर हिरासत में लिया। आलम पर भी हिंसा में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल शाह आलम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन क्राइम ब्रांच को जांच में लोगों ने उसके नाम का जिक्र किया है। 

कोरोना का कहर: 24 घंटे में छह नए मरीज मिले, अब तक भारत में 40 और दुनिया में 1,01,000 संक्रमित मरीज  

ताहिर हुसैन ने खुद को बताया निर्दोष
बता दें ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की हत्या का आरोप है। हालांकि हुसैन ने खुद को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि अंकित की मौत से मैं खुद बहुत दूखी हूं। मैं और मेरे परिवार का कोई सदस्य उस वक्त वहां नहीं था। ताहिर ने दावा किया है कि 24 तारीख को पुलिस को घर सौंपकर चला गया था, जबकि पूरी घटना 25 तारीख को हुई। 

नाले में मिला था अंकित का शव
आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव चांद बाग इलाके के नाले में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंकित के शरीर पर कई चाकू के निशान थे। वहीं अंकित ने परिवार ने उनकी मौत के लिए ताहिर हुसैन को जिम्मेदार ठहराया है। 

Tags:    

Similar News