दिल्ली हिंसा : पुलिस आयुक्त ने शाह को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी

दिल्ली हिंसा : पुलिस आयुक्त ने शाह को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी

IANS News
Update: 2020-03-04 10:00 GMT
दिल्ली हिंसा : पुलिस आयुक्त ने शाह को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा : पुलिस आयुक्त ने शाह को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के कार्यकारी आयुक्त एस.एन.श्रीवास्तव, विशेष आयुक्त सतीश गोलचा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय राजधानी की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी बैठक में मौजूद थे। बैठक 15 मिनट तक चली।

बैठक संसद भवन में स्थित शाह के चैंबर में हुई।

गृह मंत्रालय ने श्रीवास्तव को तलब किया था। शाह उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर ताजा जानकारी चाहते थे। उल्लेखनीय है कि सीएए विरोधी और समर्थकों के बीच हुई हिंसा में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में अबतक 47 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।

सरकार ने बुधवार को लोकसभा में घोषणा की थी कि होली के बाद 11 मार्च को दिल्ली हिंसा पर बहस कराई जाएगी, जिस वजह से शाह इस मुद्दे पर विस्तृत जानकारी चाहते थे।

Tags:    

Similar News