उप्र : आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली

उप्र : आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली

IANS News
Update: 2019-07-29 15:30 GMT
उप्र : आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली
हाईलाइट
  • मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई
  • आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
लखनऊ, 29 जुलाई (आईएएनएस)। आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनने से पहले मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं।

परंपरा को तोड़ते हुए निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, सभी मंत्री व सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

इससे पहले दिन में आनंदीबेन पटेल को हवाईअड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह विशेष विमान से हवाईअड्डे पहुंची थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मंत्रियों व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका हवाईअड्डे पर स्वागत किया।

--आईएएनएस

Similar News