दिग्विजय-कमल नाथ अफसरों को धमका रहे हैं : शिवराज

दिग्विजय-कमल नाथ अफसरों को धमका रहे हैं : शिवराज

IANS News
Update: 2020-10-27 07:01 GMT
दिग्विजय-कमल नाथ अफसरों को धमका रहे हैं : शिवराज
हाईलाइट
  • दिग्विजय-कमल नाथ अफसरों को धमका रहे हैं : शिवराज

भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय िंसंह और कमल नाथ पर अफसरों को धमकाने का आरेाप लगाया है और चुनाव आयोग से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कहा कि, कांग्रेस अपनी संभावित पराजय से बौखला गई है और कांगेस नेता दिग्विजय सिंह और कमल नाथ आजकल कर्मचारियों और अफसरों को धमका रहे हैं, रोज धमकी दी जा रही है, हम देख लेंगे, हम निपट लेंगे, हम निपटा देंगे। आखिर अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आत्मसम्मान होता है। उनके मनोबल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उनका अपमान किया जा रहा है।

चौहान ने कांग्रेस नेताओं के बयान को चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि, धमकाना भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, इसलिए चुनाव आयोग से निवेदन करता हूं कि वह स्वत: संज्ञान ले और धमकाने वालों पर कार्रवाई करे।

एसएनपी-एसकेपी

Tags:    

Similar News