नाग मिसाइल का सफल परीक्षण, 4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को उड़ाया

नाग मिसाइल का सफल परीक्षण, 4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को उड़ाया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-14 06:44 GMT
नाग मिसाइल का सफल परीक्षण, 4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को उड़ाया

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. जैसलमेर के पोखरण में स्वदेश निर्मित 'फायर ऐंड फॉरगेट' थर्ड जनरेशन नाग मिसाइल का सफल परीक्षण मंगलवार को किया गया. नाग मिसाइल ने चार किलोमीटर दूर लक्ष्य के लिए निर्धारित एक टैंक को उड़ाया.

परीक्षण के लिए डीआरडीओ व सेना से जुड़े अधिकारी कई दिनों से पोकरण फायरिंग रेंज में डेरा डाले हुए थे. आपको बता दें कि मिसाइल का पिछले साल बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इसका परीक्षण किया गया था. लेकिन उसमें कुछ तकनीकी खराबी के कारण परीक्षण सफल नहीं रहा था. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक अत्याधुनिक मिसाइल है और इस तरह की मिसाइल कुछ ही देशों के पास है.

ये है खास
'फायर ऐंड फॉरगेट' के नाग में कई अपग्रेडेड तकनीकों को शामिल किया गया है. इनमें इमेजिंग इन्फ्रारेड रेडार के साथ इंटिग्रेटिड एविऑनिक्स भी शामिल है.

Similar News