डीयू ने हाईकोर्ट से कहा, ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा स्थगित कर दी

डीयू ने हाईकोर्ट से कहा, ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा स्थगित कर दी

IANS News
Update: 2020-07-08 13:01 GMT
डीयू ने हाईकोर्ट से कहा, ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा स्थगित कर दी
हाईलाइट
  • डीयू ने हाईकोर्ट से कहा
  • ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा स्थगित कर दी

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उसने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) स्थगित कर दी है, जो 10 जुलाई से शुरू होने वाली थी।

अधिवक्ता सचिन दत्ता ने अदालत को सूचित किया कि यूजीसी और एमएचआरडी के संशोधित दिशा-निर्देश आने के बाद, विश्वविद्यालय ने उन ऑनलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने की योजना बनाई है।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की एकल पीठ के समक्ष दत्ता ने कहा, हम इसे आयोजित करने के इच्छुक थे, लेकिन अंतिम समय में यूजीसी के दिशा-निर्देश आ गए।

वहीं, पीठ ने कहा, इन परीक्षाओं को इन नए दिशानिर्देशों के मद्देनजर स्थगित करने के लिए कोई बाध्यता नहीं थी।

Tags:    

Similar News