DUSU : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में, सचिव, सह सचिव ABVP के

DUSU : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में, सचिव, सह सचिव ABVP के

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-13 08:40 GMT
DUSU : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में, सचिव, सह सचिव ABVP के

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स यूनियन चुनाव में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने चार साल बाद जोरदार वापसी की है। NSUI ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। NSUI के उम्मीदवार रॉकी तुसीद अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने ABVP के रजत चौधरी को हराया । उपाध्यक्ष पद पर भी NSUI ही जीती, जबकि सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रटरी के पद ABVP की झोली में आए। गिनती के दौरान कड़ा मुकाबला रहा। शुरुआती राउंड में ABVP ने चारों पदों पर बढ़त बनाई हुई थी। लेकिन गिनती पूरी होते-होते NSUI आगे निकल गई।

नतीजों के ऐलान के साथ जश्न भी शुरू हो गया है। दो अहम पदों पर जीत की वजह से NSUI कैंप ज्यादा खुश दिखाई दे रहा है।

मंगलवार को हुए DUSU चुनाव में कुल 43% वोटिंग हुई थी। पिछले साल ABVP ने तीन पदों पर जीत दर्ज की थी जबकि NSUI ने संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया था।

अध्यक्ष पद के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में उतरे। उपाध्यक्ष पद के लिए 10, सचिव के लिए 5 और जॉइंट सेक्रटरी के लिए 5 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई। इस बार चुनाव के लिए 40 मॉर्निंग कॉलेजों में ईवीएम लगी थी। साथ ही छात्रसंघ के चुनाव में इस बार कुल 1.32 लाख छात्रों ने वोट डाला। 

Similar News