Earthquake: महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नाशिक में 3.8 रही तीव्रता

Earthquake: महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नाशिक में 3.8 रही तीव्रता

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-08 05:15 GMT
Earthquake: महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नाशिक में 3.8 रही तीव्रता
हाईलाइट
  • अंडमान-निकोबार के दिगलीपुर में सुबह 3 बजे 4 की तीव्रता का भूकंप
  • लद्दाख के करगिल में सुबह 5.47 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह देश के तीन राज्यों में भूकंप आया। महाराष्ट्र के नाशिक, अंडमान-निकोबार के दिगलीपुर और लद्दाख के करगिल में झटके महसूस किए गए। हालांकि कहीं पर भी जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology-NCS) के मुताबिक, महाराष्ट्र के नाशिक में 3.8 तीव्रता का भूकंप सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर आया। 

लद्दाख (Ladakh) के कारगिल में मंगलवार तड़के 5.47 बजे झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर-पश्चिम में 435 किमी उत्तर-पश्चिम में था। 

लद्दाख से पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में भी भूकंप आया। इसका केंद्र द्वीप समूह से 20 किलोमीटर दूर दिगलीपुर (Diglipur) था। भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई। भूकंप तड़के 3 बजे आया था। 

 

Tags:    

Similar News