अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर पैमाने पर 4.3  मापी गई भूकंप की तीव्रता

आपदा अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर पैमाने पर 4.3  मापी गई भूकंप की तीव्रता

ANAND VANI
Update: 2021-12-29 03:30 GMT
अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर पैमाने पर 4.3  मापी गई भूकंप की तीव्रता
हाईलाइट
  • 165 किमी दूर था भूकंप का केंद्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार में बुधवार तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट में आया था। जब लोग नींद में सो रहे थे। रिक्टर स्केल  पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3  मापी गई है। ।

An earthquake of magnitude 4.3 occurred around 5:30 this morning 165km SSE of Portblair, Andaman and Nicobar island: National Center for Seismology pic.twitter.com/PaKZtkPcAH

— ANI (@ANI) December 29, 2021
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि  करते हुए भूकंप का केंद्र द्वीप से 165 किमी दक्षिण पूर्व में बताया।  हालांकि अब तक किसी भी तरह की जान माल की हानि की खबर नहीं आई है।

रिक्टर स्केल  पर भूकंप की तीव्रता 

भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल से आंका जाता है। आपको बता दें रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो श्रेणी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं होते।  2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर श्रेणी में रखा जाता है।  ज्यादातर ऐसे झटको को भी महसूस नहीं करते। 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप बहुत हल्के श्रेणी के होते हैं, इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन नुकसान नहीं होता। 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले भूकंप  हल्के श्रेणी में आते हैं,  इनसे घर हिलते हुए महसूस किए जाते है। इनसे भी  कम ही नुकसान पहुंचता है।

Tags:    

Similar News