दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री : केजरीवाल

दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री : केजरीवाल

IANS News
Update: 2019-08-01 09:30 GMT
दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री : केजरीवाल
हाईलाइट
  • उन्होंने कहा
  • 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले लोगों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को 200 यूनिट तक की बिजली की खपत करने पर कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को 200 यूनिट तक की बिजली की खपत करने पर कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले लोगों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। उनके बिल एक अगस्त से माफ किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, लेकिन अगर किसी ने 201 यूनिट बिजली की खपत की है तो उसे पूरा बिल देना होगा।

केजरीवाल ने कहा, 201 से 400 यूनिट तक की खपत पर लगभग 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, जब शीर्ष अधिकारियों और सरकारी लोगों को निशुल्क बिजली मिल सकती है तो आम आदमी को क्यों नहीं।

--आईएएनएस

Similar News