घने कोहरे में टकराईं 50 गाड़ियां, 7 महिलाओं सहित 8 की दर्दनाक मौत

घने कोहरे में टकराईं 50 गाड़ियां, 7 महिलाओं सहित 8 की दर्दनाक मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-24 14:02 GMT
घने कोहरे में टकराईं 50 गाड़ियां, 7 महिलाओं सहित 8 की दर्दनाक मौत
हाईलाइट
  • कम विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा
  • दर्दनाक हादसे में दर्जनों लोग घायल
  • हादसे के बाद लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर घने कोहरे के कारण 50 गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 7 महिलाएं शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, सोमवार सुबह तेज रफ्तार से जा रही दो गाड़ियों में झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर टक्कर हो गई।

पीछे से आ रही एक स्कूल बस भी कम विजिबिलिटी के कारण दोनों गाड़ियों से टकरा गई। इसके बाद तो जैसे वाहनों में टक्कर का क्रम चालू हो गया और देखते ही देखते एक के बाद 50 बड़े वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हादसे के बाद हाइवे पर 2 किलोमीटर तक जाम लग गया।

इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और घंटों तक जाम खुलवाने की कोशिश करता रहा। हादसे में प्रभावित लोगों को हरियाणा के मंत्री ओपी धनखड़ ने सरकारी मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिवारवालों को 2 लाख रुपए  तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं मामूली तौर पर घायल लोगों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

 

 

 

Similar News