GJM ने दार्जीलिंग में निकालीं रैलियां , इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग

GJM ने दार्जीलिंग में निकालीं रैलियां , इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-03 10:53 GMT
GJM ने दार्जीलिंग में निकालीं रैलियां , इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग

टीम डिजिटल, दार्जीलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को दार्जीलिंग हिल्स के बहुत सारे हिस्सों में रैलियां निकालीं और इंटरनेट सेवा बहाल करने तथा पुलिस बल को वापस बुलाने की मांग की। ऐसी सूचना है कि क्षेत्र में कल रात से किसी हिंसक घटना की सूचना नहीं है। लेकिन  पुलिस और सुरक्षाबल जीजेएम की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। आज हड़ताल का 50वां दिन है।

गोरखालैंड की मांग को लेकर जीजेएम की युवा शाखा, युवा मोर्चा के 12 कार्यकर्ता 21 जुलाई से अनशन पर हैं। जीजेएम युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश गुरंग ने कहा कि हम अपना पृथक राज्य गोरखालैंड चाहते हैं। और हमारे नये राज्य में बंगाल के पुलिसकर्मियों के लिए कोई जगह नहीं है।

यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और हम गोरखालैंड के लिए जीवन का बलिदान करने को तैयार हैं। जीजेएम के अलावा पहाड़ी क्षेत्र की अन्य कई पार्टियां और बुद्धिजीवी काले झंडे और तख्तियां लेकर दार्जीलिंग की सड़कों पर उतरने की योजना बना रहे हैं। क्षेत्र में दवाई की दुकानों के अलावा सभी स्कूल कॉलेज और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। गौरतलब है कि हालात देखते हुए राज्य में 18 जून से इंटरनेट सेवा भी निलंबित है।

Similar News