भुखमरी दूर करने में पहले से ज्यादा पिछड़ा भारत, 119 देशों में 103वें स्थान पर पहुंचा

भुखमरी दूर करने में पहले से ज्यादा पिछड़ा भारत, 119 देशों में 103वें स्थान पर पहुंचा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-15 04:35 GMT
हाईलाइट
  • 119 देशों की सूची में 103 वें स्थान
  • भुखमरी में फिर पिछड़ा भारत
  • श्रीलंका
  • नेपाल
  • बांग्लादेश से भी बुरी स्थिति पर भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की एक रिपोर्ट ने मोदी सरकार की नींद उड़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक भुखमरी खत्म करने वाले देशों की सूची में भारत 119 देशों की सूची में 103 वें स्थान पहुंच गया है। साल 2017 की तुलना में भारत तीन पायदान पीछे चला गया है। पिछले साल भारत इस सूची में 100 वें स्थान पर था। 

 

Similar News