युद्ध में हताहत सैनिकों के परिवारों को सरकार की बड़ी राहत, 4 गुना आर्थिक मदद मिलेगी

युद्ध में हताहत सैनिकों के परिवारों को सरकार की बड़ी राहत, 4 गुना आर्थिक मदद मिलेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-05 11:42 GMT
युद्ध में हताहत सैनिकों के परिवारों को सरकार की बड़ी राहत, 4 गुना आर्थिक मदद मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार युद्ध में हताहत सैनिकों के परिवारों को बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार ने सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद में 4 गुना वृद्धि कर दी है। मौजूदा समय में सैनिकों के परिजनों 2 लाख रुपए की मदद दी जाती है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के दीर्घलंबित मांग स्वीकार करते हुए आर्थिक सहायता के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। 

रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार यह आर्थिक मदद युद्ध के हताहतों के लिए बनाए गए सैनिक कल्याण निधि (ABCWF) के तहत दिया जाएगा। अभी शहीद होने वाले और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता झेलने वाले सैनिकों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह मदद पेंशन, सेना की सामूहिक बीमा, सेना कल्याण निधि और अनुग्रह राशि के अलावा दी जाती है। 

 

बता दें मौनेट्री ग्रांट में विभिन्न रैंक के ऑफिसर्स के लिए 45 लाख से 25 लाख और आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस में 40 लाख से 75 लाख रुपए तक का प्रावधान है। 

 

 

Tags:    

Similar News