#GST : आज रात 11 बजे से शुरू होगा रिहर्सल, बना वॉर रूम

#GST : आज रात 11 बजे से शुरू होगा रिहर्सल, बना वॉर रूम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-28 08:05 GMT
#GST : आज रात 11 बजे से शुरू होगा रिहर्सल, बना वॉर रूम

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है। इसे लागू करने में कोई गलती न हो, इसके लिए केंद्र सरकार बुधवार रात करीब 11 बजे रिहर्सल करने वाली है। वहीं वित्त मंत्रालय में एक वॉर रूम भी बनाया गया है। इसमें अधिकारी जीएसटी से सम्बंधित जुड़ी समस्याओं को सुलझाते नजर आएंगे। यह वॉर रूम अनेक फोन लाइनों, कंप्यूटरों और तकनीक में कुशल युवा अधिकारियों से लैस होगा।

इस सम्बन्ध में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ही वरिष्ठ मंत्री भी रिहर्सल पर नजर रखेंगे। इसके अलावा 30 जून की रात को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा भी मौजूद रहेंगे। हालांकि विपक्ष ने इस कार्यक्रम में शामिल होगा या नहीं, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। खबरों के मुताबिक विपक्ष गुरुवार को इस सम्बन्ध में अपनी राय रखेगा और वह इस कार्यक्रम में शामिल होगा या नहीं उसकी जानकारी भी देगा।

 

Similar News