हनीप्रीत ने फरारी के वक़्त इस्तेमाल किए 17 सिम कार्ड, 3 विदेशी सिम भी शामिल

हनीप्रीत ने फरारी के वक़्त इस्तेमाल किए 17 सिम कार्ड, 3 विदेशी सिम भी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-05 18:31 GMT
हनीप्रीत ने फरारी के वक़्त इस्तेमाल किए 17 सिम कार्ड, 3 विदेशी सिम भी शामिल

डिजिटल डेस्क, पंचुकला। जेल में बंद राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे छह दिन की रिमांड पर लिया है। पंचुकला पुलिस कमिश्नर एएस चावला का कहना है कि हनीप्रीत पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रही है। जिसके बाद पुलिस अब उसके नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है। अगर हनीप्रीत लगातार ऐसे ही झूठ बोलती रही तो पुलिस उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग करके उसका नार्को टेस्ट करेगी। इस बीच 37 दिन फरारी के दौरान हनीप्रीत ने 17 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया, जिनमें तीन विदेशी सिम थे।

इससे पहले पंचुकला पुलिस कमिश्नर चावला ने बताया कि पुलिस ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी से ठीक पहले एक शख्स को पकड़ा था, जिसने हनीप्रीत के बारे में जानकारी दी थी कि वह कहां छिपी हुई है। गुरुवार को पुलिस की टीम हनीप्रीत को लेकर पंचकूला के सेक्टर 20 थाने पहुंची। वहां से हनीप्रीत को बठिंडा ले जाया गया, जहां वो दो दिन तक छुपी हुई थी।

पुलिस कमिश्नर का ये भी कहना है कि हनीप्रीत से पूछताछ हो रही है। जरूरत के हिसाब से हम उसे हर जगह ले जाएंगे। अभी तक की पूछताछ में हनीप्रीत ने बहुत कुछ नहीं बताया है। बता दें कि हनीप्रीत पर राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने सहित कई आरोप हैं।

Similar News