कॉलेज में मैं भी पीता था, अब शराब पर रोक कैसे लगाऊं : सिद्धारमैया

कॉलेज में मैं भी पीता था, अब शराब पर रोक कैसे लगाऊं : सिद्धारमैया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-30 17:55 GMT
कॉलेज में मैं भी पीता था, अब शराब पर रोक कैसे लगाऊं : सिद्धारमैया

डिजिटल डेस्क, मैसूर। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शराबबंदी के खिलाफ एक विवादित बयान देकर महिलाओं के गुस्से को और भड़का दिया है। यहां एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में शराब पर रोक नहीं लगा सकती। वह केवल लोगों को शराब न पीने के प्रति जागरूक कर सकती है।

सिद्धारमैया के इस बयान को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेकिन सीएम के तेवर ढीले नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि वे कॉलेज के समय में शराब पिया करते थे, इसलिए उन्हें शराबबंदी पर प्रवचन देने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक में शराबबंदी लागू कर दी जाए तो लोग दूसरे राज्यों में जाकर शराब खरीदेंगे।

गौरतलब है कि कार्यक्रम का आयोजन कर्नाटक राज्य अल्कोहल नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन और पंचायत विभाग ने संयुक्त रूप से किया था। सीएम के बयान को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने सीएम और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य में शराबबंदी की मांग उठाई।

Similar News