U19 WC: इंडिया को 65 रन का टारगेट, अकेले कैप्टन शॉ ने जड़ दिए 57 रन

U19 WC: इंडिया को 65 रन का टारगेट, अकेले कैप्टन शॉ ने जड़ दिए 57 रन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-16 04:09 GMT
U19 WC: इंडिया को 65 रन का टारगेट, अकेले कैप्टन शॉ ने जड़ दिए 57 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला पपुआ न्यू गिनी से हुआ। इस मैच में पपुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 8 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया के कैप्टन पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 39 बॉलों में 57 रन बनाए, जबकि मनजोत कालरा 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे।


64 रन पर ही सिमट गई पपुआ न्यू गिनी

ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला पपुआ न्यू गिनी की टीम से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पपुआ न्यू गिनी को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। बैटिंग करने उतरी पपुआ न्यू गिनी की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और आखिरी तक वो संभल न सकी। टीम इंडिया ने पपुआ न्यू गिनी को 21.4 ओवरों में ही 64 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से अनुकूल सुधाकर रॉय ने 14 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि शिवम मावी ने 2 विकेट लिए। वहीं कमलेश नागरकोटी और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किए।

 



61 रन पर 5 विकेट, 64 तक सिमटी टीम

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पपुआ न्यू गिनी की टीम ने इंडिया के सामने आते ही घुटने टेक दिए। टीम इंडिया ने पपुआ न्यू गिनी को पहला झटका 13 रन के स्कोर दिया। इसके बाद 50 रनों के अंदर टीम के चॉप-4 बैट्समैन पवैलियन लौट गए। पपुआ न्यू गिनी टीम का 5वां विकेट 61 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम सिर्फ 64 रन पर ही सिमट गई। पपुआ न्यू गिनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रन ओविया सैम ने बनाए। वहीं ओपनर सिमोन अताई ने 13 रन और सिनाका अरुआ ने 12 रन बनाए। जबकि टीम के 5 खिलाड़ी तो बिना कोई खाता खोले ही लौट गए।

ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया था

इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की थी। रविवार (14 जनवरी) को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए। कैप्टन पृथ्वी शॉ ने उस मैच में 94 रनों की इनिंग खेली थी। 329 रनों का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 42.5 ओवरों में 228 रन ही बना सकी। वहीं पपुआ न्यू गिनी की बात की जाए, तो उसे अपने पहले ही मैच में जिंबाब्वे के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में जिंबाब्वे ने पपुआ न्यू गिनी को 95 रनों पर ही सिमट दिया था। 

Similar News