सेना प्रमुख आज जाएंगे कश्मीर, 370 हटाने के बाद पहला दौरा

सेना प्रमुख आज जाएंगे कश्मीर, 370 हटाने के बाद पहला दौरा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-30 05:40 GMT
हाईलाइट
  • अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बिपिन रावत का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा
  • जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे सेना प्रमुख बिपिन रावत
  • सुरक्षा स्थिति और सुरक्षाबलों की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज (शुक्रवार) श्रीनगर जाएंगे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत का ये कश्मीर घाटी में ये पहला दौरा है। इस दौरान सेना प्रमुख घाटी में हालात से निपटने के लिए सुरक्षा स्थिति और सुरक्षाबलों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एक दिन पहले ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी जम्मू-कश्मीर से अलग हुए लद्दाख में गए थे। 

बता दें कि पाकिस्तान लगातार घाटी में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है। कल भी पुंछ सेक्टर में पाक सैनिकों ने फायरिंग की थी।पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सीज फायर उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेनाएं भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान लगातार युद्ध की धमकी दे रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सेनाध्यक्ष कश्मीर दौरे के दौरान सीमा पर सुरक्षा हालात का भी जायजा लेंगे और ताजा स्थितियों की समीक्षा करेंगे। इस लिहाज से उनका कश्मीर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News