एशियाई चैंपियनशिप की टीम में शामिल भारतीय डेकाथलीट डोप टेस्ट में फेल

एशियाई चैंपियनशिप की टीम में शामिल भारतीय डेकाथलीट डोप टेस्ट में फेल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-07 06:35 GMT
एशियाई चैंपियनशिप की टीम में शामिल भारतीय डेकाथलीट डोप टेस्ट में फेल

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर. पटियाला में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा ने पिछले महीने डेकाथलीट जगतार सिंह के यूरिन का जो ए नमूना लिया था, वह मेल्डोनियम के लिए पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।

राजस्थान के इस एथलीट का अगर बी नमूना भी पाजीटिव पाया जाता है तो पहले अपराध के लिए अधिकतम चार साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। जगतार यहां चल रही एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारत की 95 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें अभिषेक शेट्टी के साथ टीम में शामिल किया गया है। गुरूवार से शुरू हुई 10 स्पर्धाओं की डेकाथलन में सिर्फ शेट्टी ने हिस्सा लिया। नाडा ने चार दिन पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को इस बारे में सूचित किया था जिसके बाद जगतार को टीम से बाहर कर दिया गया और वह यहां नहीं पहुंचे।

भारतीय टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, हमें प्रतियोगिता शुरू होने से तीन-चार दिन पहले जगतार के डोप परीक्षण में विफल होने का पता चला और हमने उसे बाहर कर दिया। वह भारतीय टीम के साथ भुवनेश्वर नहीं आया। जगतार ने फेडरेशन कप में डेकाथलन स्पर्धा 6888 अंक के साथ जीती थी, जबकि शेट्टी 6814 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

 

Similar News